11.20 मादक द्रव्य निर्व्यसन केन्द्र
मादक द्रव्य निर्व्यसन केन्द्र द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करती हुई जिला मद्यनिषेध अधिकारी श्रीमती संजना सिंह, मादक द्रव्य निर्व्यसन केन्द्र में अन्तः रोगियों से वार्ता करते हुए , PIC जिला मुख्यचिकित्साधिकारी तथा प्रबन्धक डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश', मादक द्रव्य निर्व्यसन केन्द्र द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री आनन्द कुमार सिंह जिलाधिकारी हरदोई.
यह परियोजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा अनुदानित है वर्ष 1992 से संस्थान इसे अनवरत संचालित किये हुए हैं इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के नशे के आदी व्यक्तियों को नशेमुक्त कर समाज में उनका पूर्व स्थान दिलाने का कार्य सतत् चल रहा है। यह केन्द्र हरदोई नगर में 213 सिविल लाइन कैनाल रोड पर स्थित है। यहाँ नशा मुक्त होने के लिए हरदोई ही नहीं वरन् सीमावर्ती जिलों-कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, फरुखाबाद, कानपुर, शाहजहाँपुर, बरेली, पीलीभीत आदि से नशे के आदी आते हैं और सफल उपचार कराने के बाद समाज में नशामुक्त जीवन व्यतीत करते हैं। निर्व्यसन केन्द्र में पंजीकृत रोगियों में अफीम, चरस, अल्कोहल तथा स्मैक, गाँजा-भॉग आदि नशा के आदी थे ।
निर्व्यसन केन्द्र की ओर से प्रतिमाह आयोजित होने वाली जन जागरण सभायें, विभिन्न विद्यालयों में मुक्कड़ नाटक दिखाये गये और मेलों में पाण्डाल लगाकर कर परियोजना प्रचार के साथ ही नशामुक्ति अभियान में राज्य एवं केन्द्र सरकार की गतिविधियों पर व्यापक प्रकाश डाला गया। मेले के अवसर पर इन ग्रामों में चूंकि पड़ोस एवं दूर के विभिन्न जिलों के लोग आते हैं। अतः संस्थान की ओर से इन स्थानों पर प्रतिवर्ष निश्चित तिथि पर शिविर लगाकर प्रचार कार्य किया जाता है। नगर एवं बाहर के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण की सहभागिता के कारण आशातीत सफलता मिली।



11.21 मादक द्रव्य निषेध परामर्श केन्द्र
मादक द्रव्य निषेध परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई साथ में मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई एवं मुख्य विकास अधिकारी हरदोई- श्री प्रभात सिन्हा, मादक द्रव्य निषेध परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में डायट प्राचार्या डॉ० मीरा पाल एवं जिला मद्यनिषेध अधिकारी श्रीमती संजना सिंह तथा प्रवक्ता श्रीमती ज्योति बाजपेयी, मादक द्रव्य निषेध परामर्श केन्द्र द्वारा व स्थानीय मेले में लगाया गया शिविर.
मादक द्रव्य एवं पदार्थों के सेवन से पीड़ित खोखले हो गये नशे के आदी लोंगो कों परामर्श केन्द्र परियोजना के माध्यम से ठोस सलाह एवं औषधियों उपलब्ध कराते हुए संस्थान ने वर्ष 1991-92 से 2003-04 तक मद्य निषेध परामर्श केन्द्र जो भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय से अनुदानित भी रहा जिसकी प्रतिध्वनि आज भी गूजं रही है और वर्तमान समय में भी परामर्श के इच्छुक व्यक्त्ति संस्थान से लाभान्वित हो रहे है।
अब संस्थान 146 पुराना बोर्डिंग हाउस निकट नुमाइश चौराहा हरदोई में मादक द्रव्य में नशे के आदी पंजीकृत हुए जिनमें अफीम चरस और अल्कोहल के गम्भीर रुप से आदी रोगियों को उचित चिकित्सा के लिए मादक दव्य निर्व्यसन केन्द्र हरदोई भेजा गया और शेष को समुचित परामर्श से लाभान्वित किया गया ।


11.22 पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को ड्राप पिलाते हुए डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश
पल्स पोलियो अभियान के प्रारम्भ काल से ही जनपद हरदोई में सक्रिय सहभागिता करते हुए टेली. निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा संगोष्ठियों का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में कराकर अभियान को सफल बनाने में निरन्तर प्रयासरत् रहे हैं।


11.23 स्वास्थ्य जागरुकता अभियान
योग का प्रशिक्षण करते हुए प्रशिक्षाणार्थी
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा जनमानस को दिमागी बुखार, टी.बी आदि बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिये समय-समय पर अभियान चलाकर सामाज में जागृत करने का प्रायास किया जाता रहता है।

