11.24 शिक्षा जागरुकता अभियान
शिक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरण अभियान
लोगों में पढ़ाई के प्रति जागरुकता लाने के लिए घर घर जाकर प्रचार किया गया तथा रैलियों निकलवाई गयी। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिन परिवारों के बच्चें स्कूल जा रहे थे उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उनके बच्चों को स्कूल भेजने का सराहनीय कार्य किया गया।


11.25 खेलकूद प्रतियोगिता
1.खेलकूद प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मारोत्तोलन में चयनित होने पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए माजिद अली सचिव उ.प्र. सरकार तथा डायट प्राचार्य डॉ० मीरा पाल एवं संस्थान प्रबन्धक डॉ० सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मयुपेश'
2.खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिवादियों को पुरस्कृत करते हुए श्री अनिमेष सक्सेना जिला क्रीड़ाधिकारी हरदोई
3.छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता - 2018 में विजेता अपने महाविद्यालय की क्रिकेट टीम
4.खेल-कूद प्रतियोगिताओं में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
संचालित विभिन्न प्रकल्पों में समय-समय पर बच्चों के शारीरक विकास के लिये खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं सहभागिता के लिये कार्य किया जाता है। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर भारोत्तोलन प्रतियोगिता स्थान प्राप्त किया। साथ ही संस्थान द्वारा संचालित महाविद्यालय की क्रिकेट टीम ने छत्रपति शाहूजी महारज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रषय स्थान प्राप्त कर विजेता बनी तो खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता रही। साथ अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा टर्शन करने वाले खिलाडीयों का आर्थिक साहयता व फुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।




11.26 शील दिव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
1.शील दिव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी
2.शील दिव्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए प्रतिभागींगण
3.मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में उपस्थित जनमानस
4.मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह
में सम्मानित बच्चे साथ में प्राचार्य डॉ० मीना श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष डॉ० रश्मि द्विवेदी तथा प्रबन्धक डॉ० सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश'
सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा प्रति वर्ष मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाता जिसमे वर्ष के विभिन्न प्रतियोगिताओं में उच्च श्रेणी के छात्रों के साथ सामान्य अध्ययन पर आधरित प्रतियोगता में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरुस्कृत एवं सम्मानित किया जाता है।




11.27 परिवार कल्याण कार्यक्रम
परिवार कल्याण कार्यक्रम
इस प्रकार के कार्यक्रम में संस्थान की सहभागिता वर्ष 1991 से अधिक जोर पकडने लगी थी। जनसंख्या बुद्धि की भयावहता को देखते हुए जनसंख्या संत्लन की आवश्कता स्वयं उजागर हो जाती है परिवार नियोजन शिविरों में नसबन्दी के लिए संस्थान में प्रेरक का कार्य किया। इस सम्बन्ध में काफी प्रेरक प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए है। जनपद के परिवार नियोजन शिविरों में सफल सहभागिता रही है ब्लाक स्तर पर जनजागरण के लिए रैलियाँ प्रचार साहित्य यथा पर्च, बैनर, पोस्टर आदि वितरण के माध्यम के साथ ही विभिन्न अवसरों पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।
11.28 सांस्कृतिक समारोह
सांस्कृतिक समारोह
संस्था द्वारा समय समय पर समाज में सांस्कृतिक सद्भावना को जागृति करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा समाज प्रतिभागियों को जागरूक बनाने का कार्य एवं अपनी सांस्कृतिक विचार धारा के प्रवाह को प्रबल किया जाता है।



11.29 मातृ सम्मेलन/महिला जागरूकता शिविर
1.मातृ सम्मेलन/महिला जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ करते हुए डॉ० सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश तथा प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा परिषद अवध प्रान्त श्री राज कुमार सिंह
2.मातृ सम्मेलन/महिला जागरूकता शिविर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अर्धागनियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करती हुई डॉ० रश्मि द्विवेदी
3.मातृ सम्मेलन/महिला जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलायें
समाज में व्याप्त महिलाओं के प्रति हीन भावना को दूर कर महिलाओं को समाज के प्रति जागरूकता बनाने हेतु शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता है दहेज से उत्पीडित समाज से त्रस्त महिलाओं को शिविर के माध्यम से यथा सम्भव सहायता प्रदान की जाती है।



11.30 राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना
1.राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियोविजुअल सामग्रीयुक्त प्रचार वाहन
2.राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियोविजुअल सामग्रीयुक्त प्रचार वाहन
3.राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झण्डी दिवाकर स्वाना करते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की साहयता से महोबा, हमीरपुर, शाहजहाँपुर, झांसी, अलीगढ़ आदि जनपदों में नुक्कड सभा, विडोयों शो, पेयजल मेला, समुदाय जागरूकता, पानी का टेस्ट गाँव की सामाजिक मानचित्र आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गाँव के बच्चों तथा अन्य निवासियों को जागृत कर समाधान करने में सहयोग कर शुद्ध, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया।



11.31 मात शिशु कल्याण कार्यक्रम
1.मातृ शिशु कल्याण कार्यक्रम मेले में उपस्थित महिलायें एवं बच्चें
2.मातृ शिशु कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित महिलायें
छोटा परिवार सुखी परिवार की कल्पना के साथ मातृ-शिशु परिवार कल्याण केन्द्र नामक परियोजना वर्ष 1993-94 में चलाई जो उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा अनुदानित रही। जनपद के विकास क्षेत्र बावन, टड़ियावां, कोथावां, पिहानी, सुरसा, अहिरोरी, शाहाबाद तथा सण्डीला के तीन-तीन गावों में इस सम्बन्ध में रैलियों निकाल कर एक दिवसीय जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जिसमें विशेषज्ञों के सम्बोधनों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य रक्षा हेतु विशद जानकारी दी गयी इस अवसर पर उपलब्ध साहित्य तथा पर्च पोस्टर आदि का भी वितरण किया गया। रैलियों एवं जागरुकता शिविरों के लिए गाँवों का चयन इस प्रकार किया गया कि पास-पड़ोस के क्षेत्र के अन्य ग्रामवासी भी सम्मिलित भी हों सके और लगभग पूर्ण विकास क्षेत्र आच्छादित किया जा सके ।

