राजनैतिक क्षेत्र का कार्यवृत्त
1.सदस्य राष्ट्रीय परिषद - भारतीय जनता पार्टी।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को समाज में जनसामान्य मं प्रचारित-प्रसारित करने व पूर्व दिये गये पार्टी के दायित्वों का निर्वहन कर्मठतापूर्वक सम्पादित करने की क्षमता को देखते हुए पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर मिला जिसे बखूबी निभाते हुए पार्टी के विचारधारा, कार्यक्रमों, और अभियानों के माध्यम से जनता तक पहुँचाने का कार्य किया।
जनसम्पर्क अभियान का नेतृत्व करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' तथा मा० श्री सत्यदेव पचौरी जी. ठाकुर स्वयंवर सिंह जिलाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विद्याराम वर्मा, सुनील शुक्ला आदि।

2.प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, उ०प्र०
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परमपूज्यनीय सरसंघ चालक श्री के.पी. सुदर्शन जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी, सांसद श्री कलराज मिश्र, लखनऊ के महापौर श्री दिनेश शर्मा जी तथा डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश'
भारतीय जनता पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति पहुँचाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग समन्वय एवं मार्ग दर्शन को समाजहित में संचालित करने के लिये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया देश लोक तंत्र से वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठकर आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, पं० दीन दयाल उपाध्यक्ष जी के ‘एकात्म मानवाद’ अन्तोदय के सिद्धान्त के आधार पर देश प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली वैभव के आधार पर देश के पुनर्निर्माण के लिये प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग एवं सामांजस्य स्थापित किया।
3.सदस्य राष्ट्रीय परिषद - भारतीय जनता पार्टी-
भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को समाज में जनसामान्य मं प्रचारित-प्रसारित करने व पूर्व दिये गये पार्टी के दायित्वों का निर्वहन कर्मठतापूर्वक सम्पादित करने की क्षमता को देखते हुए पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर मिला जिसे बखूबी निभाते हुए पार्टी के विचारधारा, कार्यक्रमों, और अभियानों के माध्यम से जनता तक पहुँचाने का कार्य किया।
4.प्रदेश संयोजक एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ - भारतीय जनता पार्टी, उ०प्र०
भारतीय जनता पार्टी, उ०प्र० एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' दीप प्रज्वलन करते हुए साथ में प० बंगाल राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला कल्याण, बाल कल्याण आदि विभिन्न क्षेत्रों में गैर सरकारी स्वैच्छिक, सामाजिक संगठन प्रदेश में बड़ी संख्या में कार्य कर रहे हैं। जिसमे बहुतायत संख्या में कर्मचारी, सामाजिक, कार्यकर्ता तथा लाभार्थी सीधे जुड़े रहते हैं। ऐसे सभी स्वैच्छिक सभी संगठन देश भावना से भारतीय सांस्कृतिक विचार धारा में संलग्न रहकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने के लिये उन्हें संगठित कर प्रदेश के सभी जिलों पर ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर प्रकोष्ठ टीमों का गठन करके प्रदेश संयोजक, भारतीय जनता किया।


5. प्रान्त संयोजक 'गंगा समग्र अभियान', अवध प्रान्त, उ०प्र०
गंगा आरती का विहंगम दृश्य
‘गंगा समग्र अभियान’ के माध्यम से प्रान्त संयोजक के रूप में सम्पूर्ण समाज व सभी संगठनों को साथ लेकर गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक गंगा की अविरलता, निर्मलता के संकलपित सामाजिक जागृति के संगठित प्रयास हेतु अवध प्रान्त में संगोष्ठियों, का आयोजन, गंगा तट पर संकल्प दिवस एवं मानव श्रृंखला का निर्माण, गंगा पर स्वच्छता अभियान, गंगा किनारे वृक्षारोपण, आदि कार्यक्रमों के साथ-साथ मजबूत टोली बनाकर निरन्तर और नियमित बैठक और कार्यक्रमों से अभियान में सहयोग किया।

6.प्रदेश अध्यक्ष - शिक्षक संघ, उ०प्र०
युवा शिक्षकों को सम्मानित करते हुए डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश'
शिक्षक किसी भी समाज में भविष्य निर्माता की भूमिका निर्वहन करते हुए देश के भविष्य को तय करने का उत्तरदायित्व लेता है ऐसे शिक्षकों के प्रादेशिक संगठन में विभिन्न दायित्वों क 1 सफलतापूर्वक वहन करने के पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शिक्षकों के लिए हितकारी कार्यों का सम्पादन किया तथा लोकप्रिय शिक्षक नेतृत्व कर शिक्षकों को समाज में उच्च सम्मानजनक स्थान दिलाया

7.विभाग संयोजक सीतापुर विभाग-भारतीय जनता पार्टी, उ०प्र०
भारतीय जनता पार्टी सीतापुर विभाग के विभाग संयोजक डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' तथा उच्च शिक्षा मत्री, उ०प्र० सरकार माननीय श्री नरेन्द्र सिंह गौर
जिले में सफल नेतृत्व देखकर पार्टी द्वारा सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई को मिलाकर बने सीतापुर विभाग के विभाग के विभाग संयोजक के दायित्व का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त हुआ सीतापुर विभाग में पार्टी द्वारा चलाये गये विभिन्न आन्दोलनों में सक्रिय रूप से सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्य को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया।

8.जिला उपाध्यक्ष एवं महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, हरदोई
किसान जागरण यात्रा मेंभारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' माननीय कलराज मिश्र, बाबू श्री गंगा भक्त सिंह विधायक तथा श्री गंगा सिंह चौहान विधायक
वर्तमान में देश के लगभग एक तिहाई हिस्से पर भारतीय जनता पार्टी का आदिपत्य है। इस पार्टी के जिला महामंत्री के रूप में कार्य करते हुए भाजपा के एकात्म मानववाद से अन्तोदय तक की विचारधारा को सामान्य जनमानस से पार्टी के प्रति लगाव व वैचारिक एकता स्थापित करते हुए उन्हीं के मध्य से कर्मठ, लगनशील, देवतुल्य कार्यकर्ता पदाधिकारियों के माध्यम से पार्टी की संरचना अनुरूप टीम का गठन कर देश तथा प्रदेश द्वारा निर्देशित अभियानों, कार्यक्रमों का जिले में क्रियान्वयन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने विजयीश्री प्राप्त कर लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया।

9.जिला सदस्यता प्रमुख भारतीय जनता पार्टी, हरदोई
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में सहभागिता करते हुए डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' तथा श्री सत्यवीर प्रकाश आर्य एडवोकेट और पार्टी के सदस्यगण
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला सदस्यता प्रमुख के दिये गये दायित्व का अनुपालन करते हुए बूथ स्तर, मण्डल स्तर, जिला स्तर पर टीमें गठित कर उनके संयोजन कर सदस्यता अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं को लगाकर उस समय तक सबसे सफल सदस्यता अभियान द्वारा सर्वाधिक सदस्य बनाने का श्रेय प्राप्त किया इस अभियान द्वारा जनसामान्य को भाजपा की राष्ट्रवादी भारतीय संस्कृति पर आधारित विचारधारा वाली पार्टी के रूप में लाखों सदस्यों की जनपद में सदस्यता कराई।

10. जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, हरदोई
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' तथा उपस्थित जनसमूह
हरदोई जनपद के स्वदेशी उद्योगों एवं संस्कृति के विकास के लिये जागरुकता पैदा करने सुरक्षा एवं एकता सुनिश्चित करने, आत्म निर्भर राष्ट्र निर्माण के लिये भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़कर प्राकृतिक संपदा के सरंक्षण के साथ सभी क्षेत्रों एवं सभी समाजों के विकास के लिए जिला संयोजक के रूप में कार्य किया।

11.संरक्षक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरदोई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में वर्तमान गृहमंत्री भारत सरकार मा० श्री राजनाथ सिंह के साथ मंचस्थ विद्यार्थी परिषद के संरक्षक डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश'
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संरक्षक के रूप में कार्यकाल में हरदोई नगर स्थित तीनों महाविद्यालयों में हुये चुनावों में विद्यार्थी परिषद के छात्र, कार्यकर्ताओं ने सभी पदों पर विजयी होकर परिषद ध्येय वाक्य ज्ञान, शील और एकता को जनपद में राष्ट्रवादी छात्र संगठन के रूप में अपना परचम लहराया इस कालखण्ड में विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय विषयों पर विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों में संगोष्ठी, भाषण, प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन समय-समय पर विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया साथ ही हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त विद्याथियों को छात्र अभिनन्दन समारोह में वर्तमान गृहमंत्री भारत सरकार माननीय श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा सम्मानित कराया गया।
