व्यक्तिगत परिचय
नाम : डॉ० सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश'
पिता का नाम : स्व० श्री बाबूराम त्रिवेदी
माता का नाम : स्व० श्रीमती रेशम त्रिवेदी
जन्म तिथि : 31 जुलाई, 1955
जन्म स्थान : पाली, जनपद- हरदोई, (उ०प्र०)
योग्यता : एम०ए०, एम०एड०, पीएच-डी.,
जीवन-दर्शन एवं प्रेरणा -
डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’
ग्राम जीवन की समस्याओं—अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी व कुप्रथाओं—को देखकर डॉ. त्रिवेदी ने समाजसेवा का व्रत लिया। उन्होंने सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान की स्थापना कर शिक्षा, कौशल विकास व नशा-निवारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। ग्रामीण जीवन के उत्थान हेतु उन्होंने सरकारी योजनाओं को भी समाज तक पहुँचाया।
वृद्धजन सेवा को अपना प्रमुख ध्येय बनाकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में वृद्धाश्रम संचालित किए। जिनमें लखनऊ कानपुर झाँसी हरदोई और नैमिषारण्य वर्तमान समय मे चल रहे हैं जहाँ प्रति वृद्धाश्रम संख्या 150 है । उनके द्वारा संचालित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन, वृंदावन देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जहाँ 1000 माताओं के लिए रोजगारयुक्त जीवन की व्यवस्था है।
उनकी सेवाओं के लिए भारत सरकार ने उन्हें ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान 2018’ से अलंकृत किया। पूर्व राज्यपाल राम नाइक एवं वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा समय-समय पर उनके कार्यों की सराहना की जाती रही है।