हमारे कार्य

हमारे कार्य, समाज का विकास

बाल कल्याण एवं संरक्षण में शिक्षण क्षेत्र का कार्यानुभव

बाल कल्याण एवं संरक्षण के क्षेत्र में शिक्षण का अनुभव बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों, आत्मनिर्भरता, अधिकार-जागरूकता और सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ़ नींव रखता है।

बाल कल्याण एवं संरक्षण में प्रशिक्षण क्षेत्र का कार्यानुभव

बाल कल्याण एवं संरक्षण के क्षेत्र में प्रशिक्षण अनुभव से बच्चों की सुरक्षा, अधिकार-जागरूकता, देखभाल के मानक, व्यवहार प्रबंधन तथा संवेदनशील वातावरण के निर्माण हेतु आवश्यक कौशल एवं दृष्टिकोण विकसित होते हैं।

बाल कल्याण एवं संरक्षण में चिकित्सा क्षेत्र का कार्यानुभव

बाल कल्याण एवं संरक्षण के क्षेत्र में चिकित्सा अनुभव बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण, पोषण सुधार, रोग उपचार, मानसिक स्वास्थ्य सहयोग तथा सुरक्षित और स्वस्थ जीवन हेतु समर्पित सेवाएँ प्रदान करता है।

बाल कल्याण एवं संरक्षण में अन्य क्षेत्रों का कार्यानुभव

बाल कल्याण एवं संरक्षण के अन्य क्षेत्रों में प्राप्त अनुभव बच्चों के पुनर्वास, कानूनी सहयोग, परामर्श, सामुदायिक भागीदारी और अधिकार संरक्षण को सशक्त बनाकर उनके सुरक्षित एवं सुदृढ़ भविष्य की दिशा निर्धारित करता है।

DSC_6672-scaled

बाल कल्याण एवं संरक्षण क्षेत्र में स्थापित प्रकल्प

बाल कल्याण एवं संरक्षण के क्षेत्र में स्थापित प्रकल्प बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पुनर्वास और अधिकार संरक्षण हेतु विविध योजनाएँ, बाल गृह, परामर्श केंद्र एवं सामुदायिक कार्यक्रम संचालित कर उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करते हैं।

बाल कल्याण एवं संरक्षण क्षेत्र में प्रकाशन

बाल कल्याण एवं संरक्षण क्षेत्र में प्रकाशन बच्चों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और पुनर्वास से संबंधित शोध, आलेख, पुस्तिकाएँ एवं जागरूकता सामग्री प्रकाशित कर समाज को संवेदनशील बनाने और नीति निर्माण में सहयोग प्रदान करता है।

बाल कल्याण एवं संरक्षण क्षेत्र में अतिरिक्त कार्यानुभव

बाल कल्याण एवं संरक्षण क्षेत्र में अतिरिक्त कार्यानुभव में परामर्श, कानूनी सहयोग, क्षमता निर्माण, आपात सहायता तथा सामुदायिक सहभागिता द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास व संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।

Scroll to Top